भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा द्वारा निगम के उन कर्मचारियों को सम्मानित करने का कार्य किया गया है जो लगातार सफाई स्वच्छता में अपनी सहभागिता प्रदान करते है। इन सफाई कर्मचारी महिलाओं को स्वच्छता दीदी एवं सफाई कर्मचारी पुरूषों को सफाई मित्र के नाम से जाना जाता है।
दैनिक दोनेा समय सुबह तथा शाम रात को सार्वजनिक स्थल बाजार, कपडा मार्केट, मटन मार्केट, बर्तन मार्केट, सब्जी मार्केट में पसरे गंदगी युक्त गीला-सूखा कचरा उठाने और उसके निपटान का कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुये स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
महिला एवं पुरूष वर्ग के सफाई मित्र एवं स्वच्छता दीदी दोनो को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुये समस्त सफाई कर्मचारियों का सम्मान अश्विनी चंद्राकर निगम स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निगम स्वास्थ्य विभाग में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया। जहां समस्त सफाई दरोगा, स्वच्छता निरीक्षक तथा सभी सफाई विभाग के कर्मी मौजूद थे।