भिलाई- भिलाई विधानसभा के विधायक देवेंद्र यादव ने आज सेक्टर 5 निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा के 15 साल बनाम कांग्रेस के सारे चार साल की विकास यात्रा की गाथा से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में भिलाई विधानसभा में क्या हुआ नहीं हुआ आप पूरी तरह जानते हैं आम लोग से जुड़ने का काम मैं पिछले 4:30 साल में किया रूप अलग-अलग था जैसे कि चाय पर चर्चा आम लोगों के पास जाकर चाय पीते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानना, भेड़ मुलाकात भेट मुलाकात में जहां तक पार्षद नहीं पहुंच पाए वहां तक में उसे गली मोहल्ले में पहुंचकर आम लोगों की समस्या को जन एवं निराकरण करने की कोशिश किया, तिरंगा यात्रा के माध्यम से आम लोगों को देशभक्ति एवं देश के प्रति जुड़ाव में भी एवं देश के प्रति लोगों के क्या विचारधारा उसे भी जानने की पूरी कोशिश किया, वर्तमान में प्रगति यात्रा इसके तहत में हर वार्ड में जा जाकर लोगों के बीच में समस्याओं से अवगत हुआ साथ ही साथ भूमि पूजन एवं लोकार्पण का कार्यक्रम किया हां पिछले कार्यकाल में लोकार्पण एवं भूमि पूजन का कार्यक्रम 5 साल में केवल छतवान महीने में ही हुआ करता था हमने 5 साल भूमि पूजन एवं लोकार्पण का काम किया लोगों को कम दिखता है मैं यही विकास की गाथा एवं विकास के कार्यों को लेकर आम जनमानस तक जाऊंगा और कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगूंगाऔर भी पत्रकारों से बहुत सारी चर्चाएं हुई जिसमें प्रमुखता से रूप में था सेक्टर 2 छठ तालाब का साउंड्रीकरण के साथ-साथ यह तालाब छत्तीसगढ़ में सबसे लोकप्रिय तालाब के रूप में जाना जाएगा क्योंकि इस तालाब में छठ पूजा में सभी धर्म जात के लोग आते हैं और एक आस्था के साथ जुड़ाव है सेक्टर 2 तालाब जिसका लोकार्पण कल होना है यहां फाउंटेन की भी व्यवस्था की गई है साथ ही साथ छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा विधायक महोदय जी पत्रकारों से रूबरू हुए