भिलाई 3 : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी छतरी समाज नगर महिला इकाई के तत्वाधान में तीज मिलन का कार्यक्रम कुर्मी भवन भिलाई 3 में रखा गया है जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया दुर्ग राज के राज प्रधान श्रीमती दुलारी वर्मा का सम्मान किया महिलाओं ने फुगड़ी दौड़ गोली चम्मच डांस भजन का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग राज के राज प्रधान श्रीमती दुलारी वर्मा ने कहा कि समाज में युवा और महिलाओं का बढ़ चढ़कर भाग लेना हीं समाज को एकरूपता की ओर ले जाने का संकेत है हम सामाजिक संगठन से बंधकर कई बड़े-बड़े कार्य कर सकते हैं इसलिए महिलाओं की विशेष भूमिका होनी चाहिए विशेष अतिथि के रूप में विटावन वर्मा साधना वर्मा प्रेमलता मढरिया नगर इकाई के अध्यक्ष बीना बंछोर अनिता वर्मा रेखा वर्मा तारा रेनू वर्मा पूर्णिमा वर्मा रीना वर्मा दुलारी वर्मा वीणा वर्मा रूप कुमारी सरसिहा लता आदी महिलाएं उपस्थित थी