एम.जी.एम.सीनियर सेकेण्डेरी स्कूल सेक्टर-6, भिलाई में दिनांक 05/09/2024 को शिक्षक दिवस एवं विद्यालय की स्थापना का 59वाँ वर्ष पूर्ण होने पर एक विशिष्ट कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रमशः डॉ. संध्या मदन मोहन (प्राचार्या भिलाई महिला महाविद्यालय), श्री अरविन्द मिश्रा (जिला शिक्षा अधिकारी, दुर्ग), श्री अमित घोष (सांख्यिकी सहायक), रेव्ह. फादर शाजी एम. बेबी (उपाध्यक्ष), अन्य अतिथि कॉरस्पोंडेंट श्री के.सी. मैथ्यू, प्राचार्य श्री टी. एंटो जेकब, पाली प्रभारी श्रीमती सोमी सजीव, श्रीमती स्वप्ना चाको, श्रीमती मीनू जेकब, श्रीमती उमा कुमार, श्रीमती एस.जीना, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यगण, शिक्षकगण एवं गैर शिक्षण कर्मचारी उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना गीत के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिक्षिका श्रीमती मिनी थॉमस ने समस्त अतिथियों का सहृदय स्वागत किया तथा आतिथ्यपूर्ण संबोधन के साथ मंचासीन अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। अतिथि डॉ. संध्या मदन मोहन ने अपने अतिथि उद्बोधन में समस्त शिक्षकों को सामाजिक बदलाव का प्रहरी बताया तथा शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दी। कॉरस्पोंडेंट श्री के.सी. मैथ्यू ने अपने परिचयात्मक उद्बोधन में शिक्षकों के जीवन दर्शन को रेखांकित किया तथा बधाई दी। प्राचार्य श्री टी. एंटो जेकब ने अपने उद्बोधन में शिक्षक के सार्वभौमिक रूप को रेखांकित करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माता के रूप में बताया तथा शिक्षक दिवस एवं 59वाँ स्थापना वर्ष की शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में प्री-प्राइमरी विंग की शिक्षिकाओं द्वारा नृत्य, प्रथम एवं द्वितीय पाली की शिक्षिकाओं द्वारा समूहगान, समूह नृत्य तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य कर्मचारियों के लिए रोचक एवं हर्षबोधक खेलों का आयोजन किया गया तथा विद्यालय के उपाध्यक्ष द्वारा डॉ. संध्या मदन मोहन को सस्नेह स्मृति चिह्न भेंट किया गया। किसी भी विद्यालय के लिए अपनी स्थापना का 59वाँ वर्ष तक का सफर पूर्ण करना एक विशिष्टतम उपलब्धि हासिल करने जैसा है। इस विशिष्टतम अवसर पर वर्तमान में पदस्थ 59 प्राचार्यों, उप प्राचार्यों तथा शिक्षाविदों को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया तथा उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम प्रेरक प्रसंगों के संदर्भ में शिक्षको की भूमिका को रेखांकित किया तथा एम.जी.एम. विद्यालय की स्थापना के 59वाँ वर्ष पूर्ण होने पर ढेर सारी बधाई दी।
इस विशिष्ट अवसर पर विद्यालय परिसर में 59 वृक्षों को रोपित किया गया। कार्यकम का समापन राष्ट्रगान प्रस्तुत कर किया गया।