बेमेतरा युवा विधायक आशीष कुमार छाबड़ा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों की ओर बेमेतरा कलेक्टर पी.एस.एलमा के साथ नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों का निरीक्षण किया..


बेमेतरा। बेरला नगर पंचायत के पुराना पुलिस थाना को नगर पंचायत बेरला को सौंपने के लिए कहा.. और गौठान में बने शासकीय आवास जो अत्यंत जर्जर हो चुके हैं उनका भी निरीक्षण कर अधिकारियों को इसे डिस्मेंटल कर शॉपिंग_कंपलेक्स बनाने हेतु निर्देशित किया..
नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पुष्प वाटिका एवं कृष्ण कुंज में नए पौधे लगाने, पास में खाली पड़ी शासकीय_भूमि में #चौपाटी निर्माण, बुधवारी बाजार सप्ताह में एक बार हाट_बाजार लगाने, जल आवर्धन योजना में तेजी लाने एवं बेरला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही साथ युवा विधायक बेमेतरा के देवांगन को ट्राई साइकिल वितरण किए जिससे विकलांग एक जगह से दूसरी जगह आने जाने विकलांगों ने खुशी जाहिर की अपने विधायक के प्रति



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *