रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ के लिए रवाना हो गए। रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने राज्य में चल रहे नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर अहम बयान दिया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मैं नगरीय निकाय के सभी मतदाताओं से आग्रह करना चाहता हूं कि वे अपने शहर के विकास के लिए मतदान आवश्य करें।








त्रिस्तरीय पंचायती को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा इसके बाद त्रिस्तरीय पंचायती राज का चुनाव है और वो तीन चरणों में संपन्न होगा। बहुत अच्छी स्थिति है। मैंने पूरे प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों का भ्रमण किया है। 13 महीनों में हमारी सरकार ने जो विकास के कार्य किए हैं, मोदी की गारंटी को पूरा किया है, उसका सकारात्मक प्रतिसाद जनता से मिल रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में जनता का आशीर्वाद मिलेगा।
राजिम कुंभ की तैयारी पूरी, राज्यपाल करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजिम कुंभ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि कल राज्यपाल के करकमलों से इस भव्य आयोजन की शुरुआत होगी।