भय भ्रम भ्रांति से वैशाली नगर को छलने वाले हो जाएं सावधान, जनता जानती है भाजपा ही विकास का पर्याय – रिकेश सेन


भिलाई नगर। विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज बुधवार को शाम 5 बजे प्रचार थम गया। इस दौरान रिकेश सेन वैशालीनगर भाजपा प्रत्याशी ने कोसा नगर, गांधी नगर, दीक्षित कॉलोनी और राधिका नगर में जनसंपर्क किया। इसके बाद वार्ड 13 साकेत कॉलोनी, शिव हनुमान मंदिर कोहका, वार्ड 21 अटल आवास, प्रगति नगर ढांचा भवन, कैलाश नगर, दलीप परिसर, हाऊसिंग बोर्ड, फौजी नगर का दौरा कर रिकेश ने अपने समर्थन में लोगों से वोट मांगा। उनके साथ जनसंपर्क में ललिता पिल्लई, मिथिला खिचरिया, अनु राणा, अमित मिश्रा, सोम भट्ट, अशोक गुप्ता, कमल साहू, दिनेश लोहिया, मनीष, अजय जैन, गोपाल साहू, अर्जुन साहू, विजय शुक्ला, विश्वरंजन, स्वीटी कौशिक, अनुपमा शुक्ला, प्रमिला दुबे, कंचन सोनी, सुगंधि सोनी, नरेन्द्र निषाद, अजय वारी, दिलीप सिंह, आकाश सिंह ठाकुर उपस्थित थे। रिकेश सेन ने कहा कि मुझे पार्टी ने लोगों की सेवा का अवसर दिया है, उसमें मैं खरा उतरूंगा। महतारी वंदन योजना का लाभ वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र की सभी महिलाओं को मिले, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा। वैशाली नगर की जनता काफी समझदार है, वो किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है इसलिये वैशाली नगर की जनता नें यह तय कर लिया है कि इस बार भी वे भाजपा के प्रत्याशी अपने भाई व बेटे को अपना आर्शीवाद देंगे। विरोधी दल कुछ लोग भ्रम, भय, भ्रांति और लालच देकर अपने लिए समर्थन जुटाने के कुत्सित प्रयास में लगे जरूर रहे लेकिन वैशाली नगर वासियों पर उनका छलावा किसी काम का नहीं रहा। लोगों ने पिछले ढाई दशक से रिकेश के काम और इस क्षेत्र की समस्या को लेकर सदैव संघर्ष करते हुए देखा है और वे भली-भांति जानते हैं कि भाजपा ही विकास का बेहतर पर्याय है। वैशाली नगर वासियों का भाजपा और रिकेश पर विश्वास सदैव रहा है और 17 नवंबर को इसका प्रमाण लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर जरूर देंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *