बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने भाजपा अध्यक्ष अरूण साव हाई कोर्ट बार पहुंचे। चुनाव में 9 पदों के लिए 51 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. इसमें अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के लिए 6, वाइस प्रेसिडेंट महिला के लिए 3, सेक्रेटरी के लिए 5, सह सचिव के लिए 6, कोषाध्यक्ष के लिए 3, लाइब्रेरी सेक्रेटरी के लिए 3 और एग्जीक्यूटिव मेंबर के लिए 19 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हो रहा है.
अरुण साव ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में मताधिकार का प्रयोग किया। वोटिंग करने के बाद अरुण साव ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान! अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए हाईकोर्ट में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलेक्शन 2023’ के अंतर्गत अपना मतदान करने पहुंचा।