Bank of Baroda: बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda) भारत के टॉप बैंकों में से एक है। अब हाल ही में बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने दीपावली (Diwali) से पहले अपने ग्राहकों को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है।दरअसल, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने 27 अक्टूबर यानी कि शुक्रवार के दिन बहुत बड़ी घोषणा की है। बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने पहली बार बिओबी लाइट सेविंग अकाउंट (BOB Lite Saving Account) की सुविधा लॉन्च की है।
अगर आपका खाता भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda) में है तो आपके लिए ये अच्छी खबर है। आपको भी बैंक द्वारा शुरू की गई इस नई सुविधा का लाभ मिलने वाला है। बता दें कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरफ से शुरू की गई इस सुविधा में मिनिमम बैलेंस मेन्टेन (Minimum Balance Maintain) करने का कोई झंझट नहीं रहेगा। अब आपको तिमाही के हिसाब से बहुत ही कम बैलेंस मेन्टेन रखना होगा।
Bank of Baroda: BOB Lite Saving Account में क्या है खास
Bank of Baroda: दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एकदम जीरो बैलेंस अकाउंट है जिसको कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है लेकिन बैंक की तरफ से इसको खुलवाने के लिए 10 वर्ष से अधिक उम्र निर्धारित की है। जिस व्यक्ति की 10 वर्ष से अधिक वह इसमें अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं आप लाइफ टाइम (Lifetime) तक इसमें जीरो रुपए रख सकते हैं।
Bank of Baroda: आपको किसी भी तरह का मेंटेनेंस चार्ज (Maintanance Charge) नहीं देना और ना हीं आपका अकाउंट कभी बंद नहीं होगा। बात करते हैं उन लोगों की जो Bob Lite Saving Account में एटीएम कार्ड की भी फैसिलिटी (Facility) चाहते हैं तो उसके लिए आपको बैंक के द्वारा निर्धारित किए गए दिशा निर्देशों को फॉलो करना होगा।
Bank of Baroda: अगर आप लोग मेट्रो सिटी में रहते हैं तो आपको हर 3 महीने में ₹3000 का चार्ट सीट मेंटेन करना होगा। वहीं अगर आप शहर में निवास करते हैं तो आपको 2000 तिमाही और गांव में रहने वाले लोगों को ₹1000 तिमाही मेंटेन करना आवश्यक है। जो लोग तीमाही में बैलेंस को मेंटेन नहीं कर पाते है तो बैंक ऑफ़ बड़ौदा के नियम अनुसार इसके लिए चार्ज भी देना होता है।