भिलाई तीन-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिला को सिरसा गेट में रोकने की कोशिश की गई बजरंग दल द्वारा एवं फोटो कॉल का भी उल्लंघन किया गया उनके सिक्योरिटी गार्ड से भी अभद्र व्यवहार किया गया इसके खिलाफ आज भिलाई तीन कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एवं भिलाई चरोदा नगर निगम के महापौर नगर निगम भिलाई के महापौर नगर निगम दुर्ग के महाप सभी ने थाना घेरने पहुंचे बीच में ही पुलिस द्वारा खदेड़ा गया कांग्रेस द्वारा या मांग था कि काफिले को रोकने में जी बजरंग दल के लोग उपस्थित थे उन्हें गिरफ्तार किया जाए पुलिस द्वारा कांग्रेसियों को खदेड़ा गया इस भाग भाग में जामुन के थाना प्रभारी टी के नाक पर चोट आई कांग्रेसी एवं भाजपा अर्थात बजरंग दल आमने-सामने आ चुके हैं.