धमतरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव हो चुके है और अब जिले की तीनों विधानसभाओं में मतगणना कार्य निर्विघ्न एवं निष्पक्षता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जिले में 2 एवं 3 दिसम्बर को शुष्क दिवस घोषित किया।
साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्य का टेब्यूलेशन करने के लिए प्राचार्य, शासकीय पॉलीटेक्निक रूद्री को नोडल अधिकारी नियुक्त किया तथा व्याख्याताओं की ड्यूटी विधानसभावार लगाई है।