भिलाई : बी. कॉम की परीक्षा में शानदार परीक्षा परिणाम देने वाली संस्था में बी. कॉम के घोषित परिणाम में बी. कॉम प्रथम वर्ष में 95 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष में 98 प्रतिशत और बी. कॉम अंतिम में 100 प्रतिशत छात्रों ने सफलता अर्जित की है। बी. कॉम प्रथम और द्वितीय ईयर में प्रवेश प्रारंभ है एवं बी. कॉम फाइनल ईयर की कक्षाएँ 10 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो रही है
पुरे छत्तीसगढ़ में कामर्स के क्षेत्र में शानदार परीक्षा परिणाम देने वाली संस्था में न केवल साप्ताहिक टेस्ट होता है, वरन समय-समय पर कैरियर मार्गदर्शन एवं सेमीनार के माध्यम से छात्रों में जागरूकता लायी जाती है।
संस्था में कॉमर्स के छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रोफेशनल शिक्षकों की एक सशक्त टीम हैं। जिसमें प्रमुख रूप से डॉ. संतोष राय सर, डॉ. मिट्टू, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, डॉ. पियूष जोशी, सी.एम.ए. अदिति गंगवानी, मिस अविनाश कौर, डॉ. अमित श्रीवास्ताव, इंजीनीयर अमित बॉफना, सी.ए. विक्रांत रघुवंशी जैसी सशक्त टीम हैं। स्वयं डॉ. संतोष राय आज भी प्रतिदिन 11 से 12 घंटे की मैराथन क्लास लेते है। संस्था में आज सी.ए. / सी.एस. / सी.एम.ए. / परसनाल्टी डेवलपमेंट / XIवीं XIIवीं की कक्षाएँ संचालित होती है।
संस्था के डॉ. संतोष राय ने चर्चा के दौरान बताया कि किसी भी छात्र में प्रतिभा की कमी नही होती वरन उसे मार्गदर्शन की जरूरत होती है। संस्था 196, जोनल मार्केट सेक्टर-10 में