रायपुर। देशभर में प्रशासनिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने वाले प्रतिष्ठित “एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड” से छत्तीसगढ़ के दो कलेक्टरों को सम्मानित किया गया है। देश के एक प्रमुख राष्ट्रीय मीडिया हाउस द्वारा आयोजित इस पुरस्कार समारोह में डॉ. रवि मित्तल और पुष्पेंद्र कुमार मीणा को उनकी प्रशासनिक दक्षता और नवाचार के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया।








इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए देशभर से 450 से अधिक IAS अधिकारियों ने आवेदन किया था, जिनमें से सिर्फ 16 अधिकारियों का चयन किया गया। छत्तीसगढ़ से डॉ. रवि मित्तल और पुष्पेंद्र कुमार मीणा इस सूची में शामिल होने वाले दो अधिकारी बने, जिन्होंने अपनी विशिष्ट कार्यशैली और इनोवेटिव सोच के जरिए यह सम्मान हासिल किया।
