भिलाई माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं कॉमर्स गुरू डॉ. संतोष राय ने बताया की समाज में न्याय दिलाने में सहयोग करने वाले एडवोकेट श्री जे.पी. शर्मा जी, श्री राजकुमार तिवारी जी, श्री अनुराग ठक्कर जी, श्री अमलेन्दु हजारा जी, श्री पन्नालाल जैन जी (इनकम टैक्स), श्री शिव शंकर सिंह जी, श्री बिरेन्द्र कुमार मोहबे जी, श्री रवि शंकर सिंह जी, श्री सतीश सोनी जी, श्री ललित अदिल जी, श्री अनिल जयसवाल जी, श्री प्रमोद कुमार सोनी जी, श्री प्रशांत जोशी जी, श्रीमति कामेशवरी सिन्हा जी, श्री संतोष वर्मा जी, श्री अजीत पॉल जी, श्री शकील अहमद सिद्धीक्की जी, सबिहा बानो खान, श्री नीरज गुप्ता जी, रेश्मा जी, इनम मोहम्मद खान, श्री मनोज शुक्ला जी, श्री रजनीश श्रीवास्तव जी, शपथ फाउंडेशन के श्री अशोक गुप्ता जी एवं स्वयंसिद्धा की श्रीमति सोनाली चक्रवर्ती भी होंगी सम्मानित।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल होंगे पूर्व न्यायधीश श्री ए.ल. जोशी, डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ एवं सेफ्टी श्री के.के. द्विवेदी जी एवं पूर्व न्यायधीश श्री निर्मल मिंज जी ।
माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नेहरू नगर में स्थित “लिबास” कार्यालय में जहां प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को शाम 4 बजे से 6 बजे तक जरूरतमंदों को कपड़ों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाता हैं। आगे बात करते हुए ट्रस्ट के सदस्य श्री अमित श्रीवास्तव एवं फज़ल फारूखी जी ने बताया कि संस्था के वालिंटियर निरंतर बस्तियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने हेतु एवं वहां के बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन, स्वच्छता अभियान जैसे क्षेत्रों से जोड़कर छात्रों को जागरूक करने हेतु प्रयासरत हैं। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों की न केवल मद्द करना वरन् आने वाले समय में उन्हें प्रशिक्षित कर अपने पैरों पर खड़े होने के योग्य बनाना है.