भिलाई। एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रेमचन्द देवांगन, उपाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, निमित पहारिया, विवेक नगदेव एवम राकेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक महादेव से इंजिनियरिंग पार्क भिलाई में चोरी की घटनाओं एवम अवैध पार्किंग हटाने निवदेन किया।इंजिनियरिंग पार्क भिलाई मे चोरी की घटनाओं के संबंध में आज पुलिस अधीक्षक महादेव शलभ कुमार सिन्हा दुर्ग से एसोसिएशन के सदस्यों के साथ आज मुलाकात किया गया महादेव द्वारा तुरंत भिलाई 3 थानेदार को इंस्ट्रक्शन दिया चोरी रोकने एवम पेट्रोलिंग करने एवम अवैध पार्किंग हटाने के लिए इंस्ट्रक्शन दिया गया। एसोसिएशन के मैंबर्स द्वारा चोरी का वीडियो फुटेज भी महादेव को दिखाया गया