रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के कथित शराब घोटाले में सोमवार को हिरासत में लेने के बाद अरविंद सिंह को मंगलवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार कर लिया है। थोड़ी देर पहले ही उसे कोर्ट में पेश किया गया। अरविंद सिंह उसी हालत में कोर्ट पहुंचे, जिस हालत में उसे भिलाई के मुक्तिधाम से ईडी ने हिरासत में लिया।
बता दें कि गिरफ्तार अरविंद को कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार अनवर ढेबर और आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी एपी (अरुण पति) त्रिपाठी के बीच की कड़ी बताया जा रहा है। इस मामले में पहले से गिरफ्तार त्रिपाठी, ढेबर, त्रिलोक सिंह ढिल्लन और नितेश पुरोहित को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा।