अरपा पैरी की धार… गीत बजाने पर भिलाई वास खड़े होकर सम्मान नहीं देते शहीद स्मारक पार्क सिविक सेंटर में देखने को मिला


भिलाई-सेक्टर 6 सिविक सेंटर के पास शहीद स्मारक पार्क का निर्माण कांग्रेस कार्यकाल में किया गय यह पार्क भिलाई मनोरंजन एवं शहीदों को याद करने के लिए एक अच्छा घूमने का या मनोरंजन का जगह बन चुका है स्पार्क में रात्रि 8 से 8:15 तक म्यूजिकल फाउंटेन के जरिए भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण एवं शहीदों हुए स्वतंत्रता सेनानी या महापुरुषों के बारे म्यूजिकल फाउंटेन के जरिए पार्क में घूमने आने आम जनमानस को बताया जाता है और लास्ट में या अंतिम में हमारे छत्तीसगढ़ की राष्ट्रगीत( अरपा पैरी की धार…… ) के गण से यह म्यूजिकल फाउंटेन को समाप्त किया जाता है मुझे सबसे ज्यादा शर्मिंदा महसूस हुआ की गन चलाते वक्त किसी भी अंजन मानस खड़े होकर छत्तीसगढ़ के राष्ट्रगान का सम्मान करते मैं नहीं देखा किसी को मेरे घर आए हुए मेहमान ने कहा कि जब प्रदेश का राष्ट्रीय गान बज रहा है तो यहां के लोग इसे खड़े होकर सम्मान क्यों नहीं कर रहे मैं पसीने से तरबतर हो गया मगर उनकी बातों का जवाब नहीं दे पाया हां मैं भिलाई में घुमाया जरूर मगर सबसे शर्मिंदी महसूस हुआ कि हमर छत्तीसगढ़ का राष्ट्रगान बजने पर आम जनमानस खड़े होकर सम्मान क्यों नहीं देते हैं या किसी वॉलिंटियर नहीं देखा कि वह आम जनमानस को खड़े होने के लिए आदेश करें













[19/05, 11:45 am] Tapas Sanyal: अरपा पैरी की धार……… गीत बजाने पर भिलाई वास खड़े होकर सम्मान नहीं देते शहीद स्मारक पार्क सिविक सेंटर में देखने को मिलाभिलाई-सेक्टर 6 सिविक सेंटर के पास शहीद स्मारक पार्क का निर्माण कांग्रेस कार्यकाल में किया गया यह पार्क भिलाई मनोरंजन एवं शहीदों को याद करने के लिए एक अच्छा घूमने का या मनोरंजन का जगह बन चुका है स्पार्क में रात्रि 8 से 8:15 तक म्यूजिकल फाउंटेन के जरिए भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण एवं शहीदों हुए स्वतंत्रता सेनानी या महापुरुषों के बारे म्यूजिकल फाउंटेन के जरिए पार्क में घूमने आने आम जनमानस को बताया जाता है और लास्ट में या अंतिम में हमारे छत्तीसगढ़ की राष्ट्रगीत( अरपा पैरी की धार…… ) के गण से यह म्यूजिकल फाउंटेन को समाप्त किया जाता है मुझे सबसे ज्यादा शर्मिंदा महसूस हुआ की गन चलाते वक्त किसी भी अंजन मानस खड़े होकर छत्तीसगढ़ के राष्ट्रगान का सम्मान करते मैं नहीं देखा किसी को मेरे घर आए हुए मेहमान ने कहा कि जब प्रदेश का राष्ट्रीय गान बज रहा है तो यहां के लोग इसे खड़े होकर सम्मान क्यों नहीं कर रहे मैं पसीने से तरबतर हो गया मगर उनकी बातों का जवाब नहीं दे पाया हां मैं भिलाई में घुमाया जरूर मगर सबसे शर्मिंदी महसूस हुआ कि हमर छत्तीसगढ़ का राष्ट्रगान बजने पर आम जनमानस खड़े होकर सम्मान क्यों नहीं देते हैं या किसी वॉलिंटियर नहीं देखा कि वह आम जनमानस को खड़े होने के लिए आदेश करें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *