भाजपा जिला अध्यक्षों की दूसरे दिन भी नियुक्ति जारी, गरियाबंद जिला अध्यक्ष बने अनिल चंद्राकर, अंबिकापुर में भारत सिंह सिसोदिया को मिली जिम्मेदारी


रायपुर. छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन भाजपा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति जारी है. खबर लिखे जाने तक चार जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया गया है. रविवार को 15 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी. वहीं आज गरियाबंद जिला अध्यक्ष की भी घोषणा कर दी गई है. अनिल चंद्राकर को गरियाबंद जिला अध्यक्ष बनाया गया है. भाजपा नवीन कार्यालय में भाजपा चुनाव संगठन प्रभारी श्री चंद सुंदरानी ने प्रदेश मंत्री किशोर महानंद की मौजूदगी में नाम की घोषणा की गई. इस दौरान विधायक रोहित साहू, जिले के सभी मंडल के पदाधिकारियों के अलावा जिले के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.


सरगुजा बीजेपी के जिला अध्यक्ष के नाम का ऐलान

भारत सिंह सिसोदिया को सरगुजा बीजेपी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व में भारत सिंह सिसोदिया किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रह चुके है. वे भाजपा के कार्य समिति सदस्य रह चुके हैं. इसके अलावा भारत सिसोदिया जशपुर के जिला प्रभारी रह चुके है.

सरगुजा और गरियाबंद के साथ महासमुंद जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है. एतराम साहू को महासमुंद का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है. संगठन के जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने जिला भाजपा कार्यालय मे घोषणा की है. बता दें कि एतराम साहू संगठन मे मीडिया प्रभारी एवं स्काउट एंड गाइड के जिला अध्यक्ष रह चुके है.

वहीं जांजगीर जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी टिकेश्वर गवेल को दी गई है. वर्तमान में टिकेश्वर जिला महामंत्री भाजपा का दावित्व संभाल रहे हैं. पूर्व में वह भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री रह चुके हैं.

पहले दिन इन 15 भाजपा जिला अध्यक्षों की हुई नियुक्ति :–

रायपुर शहर अध्यक्ष – रमेश ठाकुर
रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष – श्याम नारंग
भिलाई जिला अध्यक्ष – पुरूषोतम देवांगन
दुर्ग जिला अध्यक्ष – सुरेंद्र कौशिक
बीजापुर जिला अध्यक्ष – घासीराम नाग
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला अध्यक्ष – लालजी यादव
सूरजपुर जिला अध्यक्ष – मुरलीधर सोनी
मुंगेली जिला अध्यक्ष – दीनानाथ केशरवानी
रायगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष – अरुणधर दिवान
बलरामपुर जिला अध्यक्ष – ओमप्रकाश जायसवाल
मोहला-मानपुर जिला अध्यक्ष – नम्रता सिंह
कांकेर जिला अध्यक्ष – महेश जैन
जशपुर जिला अध्यक्ष – भरत सिंह
कोरबा जिला भाजपा अध्यक्ष – मनोज शर्मा
बालोद जिला भाजपा अध्यक्ष – चेमन देशमुख


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *