सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविका अनुष्का सिसोदिया को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के स्थापना दिवस समारोह में वर्ष 2024 के लिये सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका का सर्वोच्च सम्मान एवं नगद दस हज़ार रूपये का पुरस्कार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय के हाथों से प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि अनुष्का ने इस वर्ष 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस परेड समारोह में भाग लेते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की बालिका परेड में राइट मार्कर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। महाविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार ने बताया कि इस वर्ष राज्य पुरस्कार हेतू हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से सभी स्वयंसेवकों के आवेदनों में केवल अनुष्का का चयन राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिये हुआ। महाविद्यालय के मैनेजर बिशप हिस ग्रेस एलेक्सीओस मार युसेबिओस एवं प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ पी एस वर्गीस ने अनुष्का को इस उपलब्धि के लिये आशीर्वाद दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने अनुष्का को बधाई देते हुए कहा की सेंट थॉमस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सदैव अपने कार्यों से महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं छात्रों ने अनुष्का को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनायें दी।