अनुष्का शर्मा की डिलीवरी डेट आई सामने…इस देश में दूसरे बच्चे को देंगी जन्म? बड़े उद्योगपति का खुलासा


सोशल मीडिया (social media) पर इन दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने दूसरे बेबी को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट (Anushka Sharma Pregnancy) हैं। इस चर्चा के बीच उद्योगपति हर्ष गोयनका (Industrialist Harsh Goenka) के एक ट्वीट (Harsh Goenka tweet) ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी, जिसमें उन्होंने ये बताया है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जल्द ही फिर से मम्मी-पापा बनने वाले हैं. उनका यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

विराट कोहली को लेकर एक खबर आई थी कि, साउथ अफ्रीका से वे आनन-फानन घर लौटे हैं। बताया जा रहा था कि, उनके घर पर कोई इमरजेंसी थी, जिसके बाद से फैंस अनुष्का शर्मा की डिलीवरी को लेकर कयास लगाने लगा रहे हैं. इन सबके बीच और दूसरी प्रेग्नेंसी के कयासों पर कपल ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है और ना ही इसे कंफर्म किया है

हर्ष गोयनका का ट्वीट वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उद्योगपति हर्ष गोयनका ने अपने अकाउंट @hvgoenka से शेयर इस पोस्ट में लिखा है कि, अगले कुछ दिनों में एक बेबी (एक नया मेहमान) जन्म लेने वाला है. बच्चे के भविष्य की राह पर विचार करते हुए उन्होंने सवाल किया कि, अब देखना है ये है कि, क्या उसे अपने पिता की क्रिकेट प्रतिभा विरासत में मिलेगी या फिर वह फिल्म उद्योग में अपनी मां की तरह एक कलात्मक करियर बनाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *