रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार मसीही समाज चुनाव लड़ने जा रहा है। इसके लिए समाज के लोगों ने सर्व आदि दल के नाम से पार्टी का आयोग में पंजीयन भी करा लिया है और चुनाव चिन्ह के लिए आवेदन भी कर दिया है।
सर्व आदि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने बताया कि चुनाव में 36 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी है। मसीही समाज की आबादी के अनुसार छत्तीसगढ़ में ईसाई जनसंख्या करीब 12 लाख है। 225 प्रोटेस्टेट को 1.25 और अपरिवर्तित ईसाइ (जिसने धर्मपरिवर्तन का मानक पर ईसाई विचार धारा अपना लिया है, करीब 7 लाख है। सरगुजा क्षेत्र की 16 सीटों पर ईसाई समाज के वोटर 30,000 से 15,000, इलाके की हर सीट पर 3,000 से 10000 ईसाई समाज के वोटर हैं। सर्व आदी दल बस्तर क्षेत्र में 12 सरगुजा क्षेत्र में 14 और मैदानी इलाकों की 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा, वहीं सरगुजा के 6 तथा महासमुंद और कोरबा के सीटों के प्रत्याशियों के नाम तय हो चुके हैं।