महापौर एजाज ढेबर को एक और बड़ी जिम्मेदारी…बनाया गया AICM का उपाध्यक्ष


रायपुर।महापौर एजाज ढेबर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। महापौर एवं परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष माधुरी अतुल पटेल ने महापौर ढेबर को अखिल भारतीय महापौर परिषद का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। जिसपर सभापति, एमआईसी सदस्यों ने महापौर को बधाई दी।


नगर पालिका निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने कहा, मेरे से पहले छत्तीसगढ़ से कोई और काउंसिल का उपाध्यक्ष नहीं बना है। मेरा सौभाग्य है मैं धन्यवाद देता हूं। काउंसिल में देश भर के 450 महापौर हैं। 450 महापौर में से 10 महापौर को लेकर काउंसिल बनाई गई है। मैं पहले भी काउंसिल में रहा हूं। जिस विश्वास और भरोसे से मुझे यह पद दिया गया है, उसमें मैं खरा उतरने का पूरी कोशिश करूंगा।

हमारी प्राथमिकता यही रहेगी कि, सबसे पहले प्रधानमंत्री से मिलकर सभी महापौरों का कार्यकाल एक जैसे करने इसके लिए मांग किया जाएगा। किसी जगह तीन साल है, तो किसी का एक साल तो कही पांच साल, तो सभी जगह पांच साल कार्यकाल करने की मांग किया जा रहा है।

अब तक जो नगर पालिका निगम के अधिकारियों का सर्विस बुक लिखने का अधिकार महापौर लोगों को नहीं है। सर्विस बुक लिखने का अधिकार महापौर को देने की मांग है। सभी जगह कम से कम निगम कमिश्नरों को दो साल रखने की मांग है क्योंकि नगर निगम में जन्म से लेकर मृत्यु तक का काम होता है ऐसे में इसको समझना आसान नहीं होता है, इसलिए कार्यकाल निश्चित करने के लिए हमारी मांग है, जिसे हम प्रमुखता से उठाएंगे।

अखिल भारतीय महापौर परिषद में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महापौर एजाज ढेबर को सभापति प्रमोद दुबे सहित छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, एमआईसी सदस्य अंजनी राधेश्याम विभार,  द्रोपती हेमन्त पटेल, सर्वश्री कुमार मेनन, नागभूषण राव, समीर अख्तर, सतनाम सिंह पनाग, अजीत कुकरेजा,आकाश तिवारी, सुन्दर लाल जोगी, सहदेव व्यवहार, सुरेश चन्नावार, जितेन्द्र अग्रवाल ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।

सभापति सहित एमआईसी सदस्यों ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में रायपुर नगर पालिक निगम एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से रायपुर शहर को अत्यंत तेज गति से सुन्दर स्मार्ट राजधानी का स्वरूप महापौर एजाज ढेबर की अगुवाई में मिल रहा है। अखिल भारतीय महापौर परिषद में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में महापौर एजाज ढेबर की नियुक्ति राजधानी के तेज विकास की दृष्टि से भी प्रसन्नतादायक है। महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में रायपुर में विगत दिनों हुआ अखिल भारतीय महापौर परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का तीन दिवसीय आयोजन सफलतापूर्वक किया गया था, जिसे देश भर में सराहना प्राप्त हुई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *