सेंट थॉमस कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न


भिलाई। सेंट थॉमस कॉलेज में गुरुवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह शैक्षणिक सत्र 2023-24 के विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के प्रवीण्य सूची में स्थान बनाने वाले एवं कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और नगद राशि के साथ पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय और विश्वविद्यालय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद दुर्ग यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार भूपेन्द्र कुलदीप ने कहा कि विद्यार्थियों को सफलता का जश्न तो मनाना चाहिए। साथ ही उन्हें यह सदैव याद रखना चाहिए कि सफलता के बाद भी उनके पैर जमीन पर ही रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेंट थॉमस मिशन के मैनेजर बिशप एलेक्सियश मार इशुबियश ने कहा कि विद्यार्थी निरंतर कठिन परिश्रम से सफलता प्राप्त तो कर लेते हैं परंतु उस सफलता को बरकरार रखना ज्यादा चुनौती होती है। वहीं कॉलेज के प्रशासक डॉ. पी. एस. वर्गीस ने कहा कि जो मूल्यों के साथ सफलता प्राप्त करते हैं, वो समाज व देश के लिए ज्यादा हितकारी होते हैं और यही नई शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य भी है। इस कार्यक्रम में कॉलेज में अपनी 25 वर्ष की सेवा पूरा करने वाले सहायक प्राध्यापक डॉ. शूजा वर्गीस और डॉ. सपना शर्मा का शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम. जी. रोईमोन ने स्वागत भाषण दिया। वहीं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. चंदा वर्मा ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योति बख्शी ने किया। वहीं सेंट थॉमस मिशन के सेक्रेटरी रेवरेंट फादर थॉमस रम्बाचन विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. जेम्स मैथ्यू, डीन डॉ. देबजानी मुखर्जी सहित कॉलेज प्राध्यापकगण, पालकगण और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।










Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *