सत्र 24- 25 के लिए BS.c,MS.c और PBBS.c नर्सिंग की एडमिशन की तारीख की घोषणा


सत्र 24- 25 के लिए BS.c,MS.c और PBBS.c नर्सिंग की एडमिशन की तारीख की घोषणा ।
लंबे इंतजार के बाद CME के आदेश क्रमांक 8123 दिनांक 5 सितंबर 2024 में जानकारी दी गई की BS.c ,MS.c एवम PBBS.c नर्सिंग की ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया दिनांक 7.9.24 के सुबह 11:00 बजे से 12.9.2024 के 5:00 बजे शाम तक शुल्क के साथ अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं । शुल्क Debit Card, Credit Card, एवं Online Banking के माध्यम से भी जमा किया जा सकता है। संस्था चयन करने के बाद एडिट ऑप्शन का भी प्रावधान दिया गया है। एडमिशन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी www.cgdme.in के website का अवलोकन करें और काउंसलिंग से संबंधित समस्त जानकारी के लिये 87708 99604, 87708 98608 पर काल कर सकते हैं l ध्यान रखे गत वर्ष अभ्यर्थियों द्वारा अपने नाम की गलत स्पेलिंग या फिर गलत जाती भरने के कारण बहुत से अभ्यर्थियों को एडमिशन नहीं मिल पाया था ।
बीएससी नर्सिंग के लिए तकरीबन 39000 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था जिसमें तकरीबन 29000 लोगों ने परीक्षा दी थी और उसमें से तकरीबन 17350 स्टूडेंट्स INC के नियम अनुसार क्वालीफाई हुए हैं ।
विगत वर्ष परसेंटाइल के मायाजाल के कारण विद्यार्थी बीएससी नर्सिंग में एडमिशन नहीं ले पाए थे ,इसके कारण इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने परसेंटाइल गिरा दिया था और छत्तीसगढ़ शासन ने अनुमति भी दी थी ।
छत्तीसगढ़ राज्य में नर्सिंग की फीस कम होने के कारण देश के विभिन्न राज्यों के अभ्यर्थियों का झुकाव छत्तीसगढ़ के नर्सिंग कॉलेजेस की ओर हो रहा है ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *