रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। वह प्रदेश में बढ़ती नक्सल घटनाओं के बीच नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा करेंगे। तीन दिसंबर को प्रदेश में भाजपा की सरकार गठित होने के बाद 10 से अधिक नक्सल घटनाएं और मुठभेड़ की गतिविधियां हो चुकी हैं। गृह मंत्री बस्तर और राजनांदगांव के इलाके के सभी एसपी, कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शाम चार बजे वह विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों को प्रभावी विधायक बनने के गुर सिखाएंगे।