भारत-PAK के बढ़ते तनाव के बीच छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों और अफसरों की छुट्टियां रद्द, सुरक्षा को लेकर बढ़ी सतर्कता


रायपुर: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों और अफसरों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि केवल अति आवश्यक कार्य होने पर ही छुट्टी लें। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों में भी सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।










जवानों और अफसरों के अवकाश निरस्त

ऑपरेशन सिंदूर को चलते छत्तीसगढ़ में अचानक सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर सीआईएसएफ, बीएसएफ, एसएसबी और सीएएफ के साथ ही विभिन्न मोर्चे पर तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों और अफसरों के अवकाश आगामी आदेश तक निरस्त कर दिए गए। साथ ही पहले से स्वीकृत अवकाश और अवकाश पर गए जवानों को जल्दी ही अपने रीजनल हेडक्वार्टर में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

यह पत्र राज्य पुलिस मुख्यालय के साथ ही आईजी रैंक के अफसरों को भेजा गया है। इसमें स्पष्ट रुप से निर्देश दिए गए है कि सभी बलों के जवानों की छुट्टियां तुरंत रद्द की जाएं और उन्हें ड्यूटी पर वापस बुलाया जाए। खासकर भिलाई और आसपास के इलाकों में जवानों की वापसी शुरू हो गई है।

केंद्रीय बलों को भी किया गया अलर्ट

इस फैसले के साथ ही राज्य में संवेदनशील और हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में एसएसबी, सीआईएसएफ, बीएसएफ और अन्य केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान शामिल हैं। उन्हें रेलवे स्टेशन, बड़े औद्योगिक संस्थान, संवेदनशील इलाके के साथ ही सार्वजनिक स्थलों और बॉर्डर एरिया पर विशेष निगरानी करने जवानों की संख्या बढ़ाई गई है।

वहीं राज्य पुलिस के सीएएफ के अलावा केंद्रीय बलों को भी अलर्ट पर रखा गया है। राज्य सरकार और इंटेलिजेंस प्रदेश में लगातार पैनी निगाह रखे हुए है। ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *