गजब खबर: चोरी करने घर में घुसा शख्स लेकिन आ गई नींद…जानिए फिर क्या हुआ


 नई दिल्ली। एक चोर की गजब खबर सामने आई है, चोर घर में चोरी करने घुसा लेकिन उसे नींद आ गई। वह गहरी नींद में सो गया लेकिन उसके खरार्टे ने सारा खेल बिगाड़ दिया और पुलिस अपने साथ लेकर गई।


चीन में एक चोर चोरी करने के लिए घर में घुस गया लेकिन उसने पाया कि घरवाले जग रहे हैं और बातचीत कर रहे हैं। ऐसे में चोर एक कोने में बैठकर घरवालों के सोने का इंतजार करने लगा।

वह सिगरेट पीते हुए घरवालों के सो जाने का इंतजार कर रहा था लेकिन इसी दौरान उसे नींद आ गई। वह सो गया लेकिन खरार्टे इतनी तेजी से लेने लगा कि घर वालों को शक हो गया।

गहरी नींद में सोने के बाद चोर जोर-जोर से खरार्टे लेने लगा। इससे घर वालों को पता चल गया कि कोई घर में घुसा हुआ है। उन्होंने जब घर की तलाशी ली तो एक कमरे में एक अंजान शख्स सोता हुआ मिला। शख्स को देखते ही परिवार पूरा माजरा समझ गया और दरवाजा बंद कर दिया।

घटना दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में 8 नवंबर को हुई। चोर का नाम यांग नाम बताया जा रहा है, इस चोर को साल 2022 में भी एक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं जब घर में सोते यांग को घरवालों ने देखा तो दरवाजा बंद कर पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है।

अब यांग की हरकत को जानकार लोग मजे ले रहे हैं। यांग का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। आस पास के लोगों ने यांग की आलस पर तंज कस रहे हैं। इससे पहले भी चीन में एक ऐसा ही चोर पकड़ा गया है, वह चोर उस वक्त पकड़ा गया जब चोरी करने के लिए घर घुसा और पलंग के नीचे ही सो गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *