नई दिल्ली। देश में लगातार भारी बारिश हो रही है। कई लोग तो बारिश की वजह से बाढ़ इलाकों में फंसे हुए है। कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर जाम और रोड बंद हो गया हैं। इसी बीच दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली में वर्तमान में बारिश से जो तबाही मची हुई है सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया है।
सीएम केजरीवाल ने 2 दिनों तक दिल्ली के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि सीएम ने ये निर्देश मौसम विभाग की चेतावनी के आधार पर दिए हैं सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आई बाढ़ में कई लोगों के जरूरी सामान के साथ जरूरी दस्तावेज भी बह गए। इसी जरूरत को देखते हुए दिल्ली पुलिस लोगों के लिए कैंप लगाने जा रही है। जिन लोगों के आधार समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज इस बाढ़ में खो गए हैं या बह गए हैं, वे इस शिविर में आकर संपर्क कर सकते हैं।