हैवानियत की सारी हदें पार, रेप के बाद हत्या कर 30 मीटर दूर फेंकी लाश, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस, पूरा मामला जान सन्न रह जाएंगे आप


अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर, सीतापुर थाना क्षेत्र से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवती की हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मामले में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है। आज सुबह एक युवती के बॉडी मिलने की सूचना सीतापुर पुलिस को मिली थी। मौके पर पुलिस पहुंची। शव के शरीर से कपड़े गायब थे। सीतापुर पुलिस इस सूचना पर मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आशंका जता रही है कि मृतिका के साथ रेप के बाद हत्या की गई।

दरअसल, मृतिका 25 वर्षीय महिला का विवाह 5 वर्ष पूर्व उड़ूंमकेला निवासी बलद राम से हुआ था। बुधवार (26 जून) की रात आरोपियों के द्वारा महिला की हत्या कर शव को 30 मीटर दूर खेत में फेंक दिया था। शव की सूचना आज (27 जून) सीतापुर पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो शाव पर कपड़े गायब थे।

पुलिस मामले को हत्या और रेप से जोड़कर देख रही है। फिलहाल, पता चला है कि हत्यारा मृतिका के गांव का ही है। संदेह के आधार पर सीतापुर पुलिस ने हत्यारे को हिरासत में ले लिया है। जल्द ही पुलिस संदेही से पूछताछ कर मामले का खुलासा कर सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *