भिलाई-जिला कांग्रेस राजीव भवन दुर्ग में सभी कांग्रेसियों ने बॉरे वासी का सेवन किया आज 1 म ई दिवस मजदूर दिवस के रूप में मानते हैं प्रदेश के पूर्व मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल में म ई (1)दिवस बोरे बासी के रूप में मनाने परंपरा परम की थी जिसे निभाते हुए आज भी परंपरा को बरकरार रखा है उनका कहना है कि सत्ता आती जाती रहती है मगर संस्कृति को बचाए रखने के लिए हमें परंपरा लगातार निभाते जाना है इसी के तहत आप दुर्ग जिले के सभी कांग्रेसी पदाधिकारी एवं पूर्व विधायक अरुण बोरा सहित श्रतिज चंद्राकर , नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बागलीवाल, सभापति, पूर्व एल्डरमैन, वर्तमान कांग्रेस के पार्षद शाहिद भारी संख्या में कांग्रेसी ने बोरे वासी का सेवन किया और छत्तीसगढ़ की परंपरा को एवं मजदूरों को सम्मान देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी