प्रवीण शर्मा // भिलाई। आकाशगंगा में झमाझम गिरी बारिश के बाद नीचे दुकानों में भर पानी निगम की टीम पहुंची किंतु अंदर पेज बनने के कारण पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण काफी परेशानी हो रही है नीचे दुकान वालों ने अपनी दुकान बंद रखी है दुकान में रखा सामान लाखों रुपए का सामान खराब होने का अंदाज लगाया जा रहा है दुकानदारों का कहना है कि इस पर निगम द्वारा कोई ठोस कदम कार्रवाई नहीं की गई जिसके कारण पानी पूरे आकाशगंगा परिसर में भर गया है आकाशगंगा परिसर तालाब का रूप धारण कर चुका है पानी भराव से विद्युत में भी असर पड़ेगा क्योंकि कहीं भी करंट का सप्लाई जाने से करंट लगने की भी संभावना बढ़ जाती है आकाशगंगा परिसर में पानी भराव से विभिन्न प्रकार की समस्या सामने आ रही है।