भिलाई सेक्टर 4 एस एन जी स्कूल में राखी राय दीदी द्वारा आयोजित ‘देश राग’ अंतरराष्ट्रीय निर्त्य एवं संगीत कार्यक्रम में कवरेज लिए गया था कला संस्कृति से सम्मान किया गया अजीत भाटिया दैनिक भास्कर के फोटोग्राफर पत्रकार अजीत भाटिया ने शुक्रिया अदा किया सम्मान के लिए राखी राय जी का राखी राय दीदी एवं मंच पर उपस्थित सीजू एंथोनी नगर निगम भिलाई के एमआईसी सदस्य एवं अनीता मुखोपाध्याय अन्य मौजूद अथितियों उपस्थित थे