अहिवारा विधानसभा के विधायक डोमन लाल कोसेवाडा ग्राम अकोला पुन्नी मेला में सम्मिलित हुये साथ ही मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ मिलकर बाबा योगेश्वर नाथ मंदिर के दर्शन गोपालन सेड निर्माण के लिए 10 लाख देने की घोषणा की है एवं अकोला से रायपुर जाने के लिए पुल निर्माण हेतु वर्ष 2023,24 के बजट में प्रस्ताव भेजा जा चुका है एवं इस बार भी बजट में प्रस्ताव भेजा जाएगा । एवं अकोला धाम में एक हाई मास्क लाइट देने की घोषणा की है ।एवं महतारी सदन बनाने के लिए कहा कि मंदिर ट्रस्ट एवं गांव वाले मिलकर तय कर ले की महतारी सदन कहां पर बनाना है जिसके लिए मैं 25 लाख देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अकोला धाम के अध्यक्ष धनेश कुमार शर्मा उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार भिलाई 3 वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद तुलसी ध्रुव एवं अकोला यादव समाज अध्यक्ष अशोक राम अश्वनी साहू तहसीलदार कुंदन शर्मा गौतम ठाकुर बाल आचार्य पंडित सोमेश शर्मा डूमा से चूड़ामणि साहू मालपुरी सरपंच राम नारायण साहू भिलाई चरोदा से पहुंचे राजेश यादव एवं ग्लोब स्कूल के संस्थापक पुनारद साहू सहित मेला में स्थानों ग्राम वासी उपस्थि रहे