Indian Army Agniveer Admit Card Out: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती (Agniveer) परीक्षा के डेट का ऐलान कर दिया है. साथ ही अग्निवीर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 2023 जारी भी कर दिया है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा की तारीख
अग्निवीर भर्ती के लिए 17 से 26 अप्रैल तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. मध्यप्रदेश के 9 जिलों भोपाल, बैतूल, छिन्दवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा के अभ्यार्थियों की आनॅलाइन परीक्षा भोपाल के तीन केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी. बता दें कि भारतीय सेना देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 17 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2023 तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगी. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
आनॅलाइन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है. अभ्यार्थी अपना एडमिट कार्ड भारतीय सेना की साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy nic.in पर जाएं.
- फिर पूछे गए डिटेल के साथ लॉगिन करें.
- इसके बाद एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.
- फिर आपका एडमिट कार्ड दिखने लग जाएगा.
- अब इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
रायपुर में इस दिन आयोजित की जाएगी परीक्षा
रायपुर में सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा की तारीखें 17, 18, 19, 20, 21, 24, 25 और 26 अप्रैल, 2023 को निर्धारित की गई है. प्रत्येक दिन ऑनलाइन तीन शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. छत्तीसगढ़ में परीक्षा का केंन्द्र भिलाई, बिलासपुर और रायपुर है. जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा देने के दौरान अभ्यार्थियों को अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, फोटो आईडी प्रुफ साथ में परीक्षा केन्द्र पर लाना अनिवार्य होगा. क्योंकि एडमिट कार्ड,आधार कार्ड, फोटो आईडी प्रुफ के बिना अभ्यार्थी परीक्षा केन्द्र में उपस्थित नहीं हो पाएंगे.