00 भिलाई-3 में एसडीएम कार्यालय के पास निर्मल कोसरे के नेतृत्व में गौ सत्याग्रह किया गया
भिलाई । छत्तीसगढ़ कांग्रेस लगातार राज्य सरकार को घेरने में लगी हुई है। इस क्रम में पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर गुरुवार को भिलाई-3 में एसडीएम कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौ सत्याग्रह किया। अहिवारा विधानसभा के चारों ब्लाक कांग्रेस कमेटियों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष एवं भिलाई – चरोदा निगम महापौर निर्मल कोसरे विशेष रूप से उपस्थित थे। श्री कोसरे ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद पूरे प्रदेश में गौवंश की स्थिति बदहाल हो गई है।
अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के भिलाई – चरोदा, जामुल, अहिवारा एवं नंदिनी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आज गौ सत्याग्रह के लिए एसडीएम कार्यालय भिलाई-3 में एकत्रित हुए। यहां पर खुले में घूमने वाले मवेशियों को सामने रख कांग्रेस नेताओं ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा संचालित गोधन न्याय योजना को बिना किसी सूचना के बंद करने पर राज्य की मौजूदा सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम को सड़कों से पकड़कर लाए गए मवेशियों के साथ एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार को चेतावनी दी गई है कि जल्द से जल्द खुले में घूमने वाले मवेशियों की सुरक्षा और उनके भोजन पानी का इंतजाम सुनिश्चित नहीं होने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें एसडीएम कार्यालय, नगर निगम या फिर पुलिस थानों में लाकर छोड़ेंगे।
गौ सत्याग्रह को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष एवं महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि प्रदेशभर में हो रही गायों की मौत और खुले मवेशियों के कारण सड़कों में हो रही दुर्घटनाएं आवारा मवेशियों से खेतों की चराई पूरे प्रदेश में एक बड़ी समस्या बन कर उभरी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद से प्रदेश में गौवंश बदहाल है। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार की ओर से संचालित गोधन न्याय योजना को बंद करके गौवंशी पशुओं को सड़क पर बेमौत मरने छोड़ दिया है। एक तरफ जहां किसान खुली चराई से परेशान है। वहीं सड़कों में दुर्घटनाएं बढ़ गई है। भाजपा की सरकार में गाय, भैंस के साथ जनता भी सड़कों पर बेमौत मरने मजबूर हैं।
इस अवसर पर भिलाई – चरोदा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, जामुल ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, अहिवारा ब्लाक अध्यक्ष हीरा वर्मा, नंदिनी ब्लाक अध्यक्ष दुर्गा गजभिए, महामंत्री पप्पू चंद्राकर, पार्षद गण ईश्वर साहू, मोहन साहू, संतोष तिवारी, संतोषी निषाद, एस वेंकट रमना, टेनेंन्द्र ठाकरे, दीप्ति वर्मा देव कुमारी भल्लावी, मनोज कुमार, एम जॉनी, अभिषेक वर्मा, डे साहब वर्मा, कामता साहू, नरेंद्र वर्मा, विनोद निषाद, निलांबुज साहू विनोद प्रसाद, आनंद टेंमुलकर, आशीष वर्मा, ललित दुर्गा, कालिंद्री नायक, भागी निर्मलकर, अशफाक अहमद, गिरवर साहू, इंद्रजीत यादव, युवराज कश्यप, करीम खान, उमेश साहू, आशीष अग्रवाल, बी एन राजू, मिलिंद दानी, जगदीश मारकंडे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।