रायपुर। राजधानी के पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में नए सत्र के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर की प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।इसके बारे में जानकारी देते हुए इलेक्ट्रानिक्स एंड फोटोनिक्स तथा अक्षय उर्जा के स्नातक कार्यक्रम की विभागाध्यक्ष डॉ. कविता ठाकुर ने बताया कि इलेक्ट्रानिकी मटेरियल साइंस, डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग एवं रिसर्च में करियर बनाना चाहते है तो इलेक्ट्रानिकी एवं फोटोनिकी अध्ययनशाला में MSC इलेक्ट्रानिक्स, एमटेक आप्टोइलेक्ट्रानिक्स एंड लेजर टेक्नोलाजी में प्रवेश ले सकते हैं। अक्षय उर्जा के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्र बैचलर आफ वोकेशन कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। यहां पर प्रवेश, प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा। जिसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।