भिलाई 03 चरोदा निगम क्षेत्र के सिरसा गेट से उमदा मार्ग पर श्याम नगर माडल रोड के किनारे हो रहे अवैध प्लाटिंग की सूचना प्राप्त होते ही निगम की टीम द्वारा आज उसे धराशायी करने की कार्यवाही की गयी। इस संबंध में निगम कमिश्नर डी. एस. राजपूत द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए निगम के लोक निर्माण विभाग दल ने आज शनिवार दिनांक 04/01/2025 को अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया है।
इस दौरान उपअभियंता मुकेश रात्रे अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर मार्ग संरचना और फेसिंग को जमींदोज कराया गया। यहां यह ज्ञात रहे कि भिलाई चरोदा निगम प्रशासन की ओर से आज की कार्यवाही से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालो पर निरंतर सक्त कार्यवाही जारी रहेगी। आज की कार्यवाही के दौरान उपअभियंता श्री रात्रे के साथ टाईम कीपर श्यामता साहू, टाईम कीपर भीषम वर्मा एवं जेसीबी चालक भोलाराम जांगडे द्वारा कार्य पूर्ण किया गया।