कलेक्टर के निर्देश पर अंजोरा में किया आयोजन
दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन और निर्देशन में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण के मतदान केंद्र क्रमांक 31,32,33 अंजोरा में दुर्ग अतिरिक्त तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने अपने सपरिवार सहित जाकर मतदान क्षेत्र के नव वधुओ एवम नवीन मतदाताओं का सम्मान किया गया। नवीन मतदाताओं अंजनी पटेल, संध्या निषाद, पूनम देशमुख और नव वधुओ सोनाली वैष्णव, वधानी राजपूत, राजेश्वरी यादव, सुमन सोनी, सुनीता साहू, काजल देवांगन, आरती यादव को तिलक लगाकर, मुंह मीठा कराकर, श्री फल भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही स्वच्छ, निष्पक्ष, निर्भीक होकर मतदान करने का शपथ भी दिलवाया गया। सम्मान समारोह के बाद अतिरिक्त तहसीलदार गुप्ता ने उक्त केंद्र का अवलोकन निरीक्षण किया। मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधा जैसे रैंप, फर्नीचर, बिजली, शौचालय व्यवस्था का मुआयना किया। उक्त केंद्र में तीनो मतदान केंद्रों के मतदाताओं से नाम जोड़ने, विलोपन, संशोधन आदि के फॉर्म भरवाए जा रहे है। बूथ लेवल ऑफिसर मतदाताओं के घर घर जाकर नाम जोड़ने, काटने, संशोधन सहित दिव्यांग मतदाताओं और तृतीय लिंग के मतदाताओं का भी चिन्हांकन कार्य किए जा रहे है।