एडिशनल जज रविंद्र अग्रवाल ने पदभार संभाला, चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने शपथ दिलाई


बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के अतिरिक्त जज के रूप में रविंद्र कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने अपने अदालत कक्ष क्रमांक 1 में उन्हें पद एवं कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर हाई कोर्ट के अन्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता, बार एसोसिएशन के सदस्य, न्यायिक अधिकारी एवं अन्य अधिवक्ता कक्ष में उपस्थित थे।









CG News: एडिशनल जज रविंद्र कुमार अग्रवाल मूलतः भाटापारा के रहने वाले हैं। उन्होंने राजनांदगांव से विधि स्नातक की डिग्री हासिल की है। सन् 1993 में उन्होंने बिलासपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय से प्रैक्टिस शुरू की थी। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से ही वे लगातार 23 वर्षों से हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे।

CG News: बता दें कि चीफ जस्टिस और दो सीनियर जजों की समिति ने फरवरी 2023 में उनकी सिफारिश इस पद के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से की थी। इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व राज्यपाल की भी सहमति थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने बीते 17 अक्टूबर को उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी थी। जस्टिस अग्रवाल की नियुक्ति के बाद चीफ जस्टिस सहित छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में अब 15 जज कार्यरत हैं, जबकि यहां 22 पद स्वीकृत हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *