प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप हर घर में तिरंगा लगे – जितेन्द्र वर्मा


भाजपा ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत रेलवे स्टेशन एवं शहर के अन्य चौक चौराहों पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा का किया वितरण


दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12 से 15 अगस्त को हर घर में तिरंगा ध्वजारोहण हो यह आव्हान देशवासियों से किया है, इसी परिप्रेक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दुर्ग रेलवे स्टेशन एवं शहर के चौक चौराहों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का वितरण किया और आमजनों से अनुरोध किया कि हर घर में तिरंगा लगे इसके लिए अन्य लोगों को प्रेरित करें। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, कार्यक्रम प्रभारी डॉ राहुल गुलाटी, जिला उपाध्यक्ष अलका बाघमार, मंत्री आशीष निमजे उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय ध्वज वितरण की अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर में तिरंगा लहराए इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा वृहद रूप से कार्यक्रम चलाया गया था। इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत शहर के चौक चौराहों में प्रमुख स्थानों पर ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, रिक्शा चालकों एवं व्यवसायियों को तिरंगा का वितरण किया जा रहा है साथ ही साथ जिले के समस्त 804 पोलिंग बूथों में तिरंगा ध्वज फहरे इसकी भी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि दुर्ग जिले की जनता एवं भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा को पूर्ण करने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करें।

“हर घर तिरंगा-तिरंगा यात्रा अभियान” प्रभारी डॉ. राहुल गुलाटी ने कहा कि राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर भाजपा के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। राष्ट्रीय ध्वज के पीछे लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की कहानी है, तिरंगा को देखकर हर कोई अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है। आजादी के अवसर पर हम सभी अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कृतज्ञता प्रगट करें।

कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ भाजपा नेता कांतिलाल बोथरा, अजय तिवारी, रजा खोखर, मंडल भाजपा अध्यक्ष मदन वाढई, विजय ताम्रकार, पार्षद अरुण सिंह, शिवेंद्र परिहार, जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्यक्रम सह प्रभारी नीरज पांडेय, संजय सिंह, आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनूप गटागट, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक धर्मेंद्र यादव, उदय शंकर त्रिपाठी, दिनेश मिश्रा उपस्थित रहे।

मो. नं. 8103015122


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *