कोरबा : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां कोरबा-चांपा मार्ग पर ग्राम कोथारी के पास तेज रफ्तार बाइक चलती ट्रक से टकरा गई, इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो अन्य साथी घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरीडीह निवासी राकेश रात्रे अपने दो अन्य साथियों के साथ चांपा की तरफ गया हुआ था, वहां से घर वापसी के दौरान कोथारी चौक के पास मौजूद ब्रेकर में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे ट्रक में जा घुसी, हादसे के दौरान राकेश रात्रे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दोनों साथी घायल हो गए। बताया जा रहा है, कि ट्रक कोरबा से सोहागपुर स्थित कोल वॉशरी में कोयला लेने जा रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।