बालोद। बालोद-धमतरी नेशनल हाईवे पर ग्राम करकाभाट के पास हाईवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बालोद के ग्राम जमरुवा का निवासी भूपेंद्र साहू और ग्राम नर्रा के रहने वाले भुवनेश्वर के साथ बाइक से गुरूर गया हुआ था। सोमवार देर रात दोनों वहां से लौट रहे थे, तभी ग्राम करकाभाट के पास धमतरी की ओर जा रही हाईवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दोनों युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है।