तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर…4 महिलाओं की गई जान, कई घायल…!!


मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के भोगांव में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोग घायल हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया।


बता दें कि जनपद कन्नौज के थाना छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर कंडोली निवासी वीरेंद्र सिंह की पुत्री की शादी बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम बेलधारा में हुई थी। जहां छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने कुंवरपुर से ट्रैक्टर-ट्रॉली में महिलाएं सवार होकर बेलधारा गांव गए थे। शनिवार की सुबह 4 बजे वापस लौटते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली की लाइट खराब हो गई। जिससे ट्रैक्टर चालक हाईवे पर एक किनारे ट्रैक्टर खड़ा कर दिया और लाइट सही करने लगा।

इसी दौरान पीछे से आए ट्रक क्रमांक यूपी 13 एटी 4532 के चालक ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर-ट्राली अलग होकर सड़क के किनारे पलट गए। ट्राली पलटने से 42 वर्षीय संजय, 45 वर्षीय कांति, 48 वर्षीय फूलन देवी और 56 वर्षीय रीता उर्फ द्रौपदी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में 20 से 25 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। सीओ सुनील कुमार सिंह ने भोगांव पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवा दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *