श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर ग्राम मोहलाई छतागढ़ में 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक लगाया जा रहा है 14 दिसंबर को विशेष शिविर का उद्घाटन सायं काल 6:00 बजे मोहलाई गांव के भूतपूर्व सरपंच श्री भरत निषाद द्वारा माता सरस्वती और विवेकानंद जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण, पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया इस उद्घाटन समारोह में पंजाब नेशनल बैंक दुर्ग के श्री अजय कुलकर्णी महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री गगन भनोट, श्री सचिन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शिल्पा कुलकर्णी द्वारा विशेष शिविर का उद्घाटन हुआ इस उद्घाटन समारोह में श्री भारत निषाद द्वारा स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया गया एवं उन्हें अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी गई स्वयंसेवकों को 7 दिन की विशेष शिविर में क्रियाकलापों की एवं शिविर में किस प्रकार अनुशासित होकर रहना है इसके विषय में जानकारी प्रदान की गई महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अर्चना झा , डीन अकादमिक डॉक्टर जे. दुर्गा प्रसाद राव द्वारा सभी स्वयंसेवकों को सफल शिविर संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं।