सेवा सुरक्षा संस्कार के भाव को लेकर सुरक्षा के माद्दे नजर 151 हेलमेट का वितरण कार्यक्रम किया गया


सेवा सुरक्षा संस्कार के भाव को लेकर सुरक्षा के माद्दे नजर आज 151 हेलमेट का वितरण कार्यक्रम बजरंग दल दुर्ग एवं हिन्दू समाज के सहयोग से पटेल चौक दुर्ग में किया गया। मुख्य रूप से आरएसएस जिला संघचालक श्री गंगाधर जाधव भैया एवं जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर जी के हाथो से बजरंगी भाइयो को हेलमेट पहनाकर सुरक्षा का अपने परिवारजन के प्रति दायित्व को बताया गया। श्री सुखनंदन सर ने कहा कि हमारे पास 1-2 साल तक ही उपयोग होने वाला मोबाइल होता है जिसको हम कवर एवं गार्ड लगाकर उसकी सुरक्षा करते है तो हमारा जीवन तो अमूल्य है तो उसकी सुरक्षा के लिए हमको हमेशा तत्पर रहना चाहिए क्योकि छोटी सी चूक हमारे परिवार के सुख शांति को बिगाड़ देगा इसलिए हमेशा सुरक्षित चले। विहिप विभाग मंत्री अनिल गुर्जर भैया जी ने कहा कि बजरंगी भाई समाज पर हमेशा शस्त्रों के लिए गौरक्षा एवं हिन्दू समाज पर धर्मांतरण रोकने लव जिहाद रोकने के लिए जाना जाता है आज समाज पर बजरंग दल ने 151 हेलमेट वितरण कर समाज को यातायात जागरूकता की ओर एक कदम बढ़ाया है।🚩
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला माननीय संघचालक श्री गंगाधर जाधव भैया, संघ दुर्ग नगर कार्यवाह महेश यादव जी, सह कार्यवाह अंजत ताम्रकार जी, हिंदू समाज के प्रतिष्ठित पवन चंद्राकर भैया जी,संजय साहू जी, प्रशांत साहू जी, आशुतोष सिंह जी, डोमेन्द्र सोनकर जी, करतार सिंग जी, मुकेश गुप्ताजी ,
विहिप प्रांत सत्संग प्रमुख श्री सुनील वर्मा जी, विहिप विभाग मंत्री श्री अनिल गुर्जर जी, बजरंग दल विभाग सह संयोजक रामलोचन राकेश तिवारी जी, जिला संयोजक सौरभ देवांगन, जिला सह संयोजक खेमलाल सेन, पिंटू जाल,विहिप दुर्ग नगर अध्यक्ष सुनील वैष्णव जी, बजरंग दल नगर संयोजक बलदाऊ साहू, सह संयोजक मिलाप निषाद, राकेश राज, गौरक्षा प्रमुख नरसिंग सिन्हा, सुरक्षा प्रमुख नीतेश यादव, अखाड़ा प्रमुख आशुतोष तिवारी, राहुल देवांगन, वैष्णव जी, जितेंद्र सिंग, युवराज शर्मा, वंश राजपूत, विक्की सिंह, किशन साहू, दीपक साहू, अरुण, राहुल,लीलेस, अमित, अनु, रवि राजपूत, गौरव जैन, सतीश चंदेल,
कमलेश मालपुरे, रोशन गुप्ता, रोहित टांडेकर, शुभम खरोले,जितेंद्र राजपूत, दीपक राम, देव वैभव, राजेंद्र वर्मा, रोहन साहू, उमेश साहू, छोटू साहू, टोमन साहू, लोचन साहू, शिवम नागरे, गौरव निषाद खेलावान पारधी युवराज विक्की रितेश हिमांशु वरुण प्रीतम सोम अवधेश भूपेंंद सूरज रोहित हिमेश सेवान्त अजय हर्षावर्धन, बॉबी अमित तुमन, किशन साहू, यमन ठाकुर, यशवंत चक्रधारी, लक्की चक्रधारी, राहुल साहू, सागर सोनकर, गोविन्द कसेर, पवन सोमवंशी, कृष्ण यादव, राजा यादव, शिवम् साहू, रजत कुंभकार, देव यादव, चमन कुंभकार, प्यारे सोमवंशी, अमित सिन्हा, वेदांश ब्रम्हभट, दीपनारायण, उमेश सिंह राजपूत, साहिल, वैभव राजपूत,संदीप साहू, ऋतिक मार्कण्डेय, भोलेश मिश्रा के साथ सभी बजरंगी भाई उपस्थित रहे।









 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *