कॉमर्स टैलेन्ट सर्च सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण
समारोह 28 सितम्बर कों बैंगलोर से एरोलीप के फाउन्डर
एवं सी.ई.ओ. होंगे शामील – डॉ. संतोष राय
कॉमर्स के क्षेत्र में अग्रणी संस्था डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट द्वारा 28 सिम्तबर 2024 को महात्मा गाँधी कला मंदिर सिविक सेंटर में समय शाम 3 बजे से पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। इस प्रोग्राम में भिलाई के तीन आई. आई. टीयन ने बैंगलोर में एरोलीप कम्पनी का प्रारम्भ कर न केवल युवा वर्ग के लिए मिसाल कायम की।
वरन् शार्क टैंक जैसे कार्यक्रम में आकर भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के अर्न्तगत नया स्टार्टअप प्रारम्भ किया। एरोलीप जिम की मशीन है जो अत्याधुनिक है।
फाउन्डर सदस्य रोहित पटेल, अनुराग दानी, एवं अमन राय कॉमर्स टैलेन्ट सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह शामिल होंगे। और युवाओं को बतायेंगे नया स्र्टाट-अप के संबंध में