बिजली के मीटर को बदलकर मीटर को रिचार्ज सिस्टम से जनता से जादा पैसे लेने कि तैयारी के विरोध मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया


दुर्ग :  ग्रामीण शहर नगर पालिका निगम रिसाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य कि भाजपा सरकार के द्वारा लगातार बिजली कि कटौती व बिजली के दर को बढ़ाने के साथ साथ बिजली के मीटर को बदलकर मीटर को रिचार्ज सिस्टम से जनता से जादा पैसे लेने कि तैयारी के विरोध मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया मरौदा स्टेशन के ओवर ब्रिज के निचे चौपाटी के सामने*
*दिनांक 8 जुलाई 24 को प्रदेश छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के निर्देश व भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के आदेश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्लॉक 6 के द्वारा राज्य कि भाजपा सरकार के विरोध मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिस कार्यक्रम को संबोधित किया प्रमुख रुप से प्रदेश छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के महामंत्री आदरणीय श्री जितेंद्र साहू जी भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुकेश चंद्राकर जी पुर्व साडा के उपाध्यक्ष श्री ब्रिजमोहन सिंह जी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के प्रभारी श्री वाई के सिंग जी नगर पालिका निगम रिसाली कि प्रथम महापौर श्रीमती शशि अशोक सिन्हा जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुकूंद कुमार भाऊ जी ब्लॉक महामंत्री श्री चंद्रकांत कोरे जी के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया धरणा प्रदर्शन के विषय मे प्रदेश छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री जितेन्द्र साहू जी ने कहा है कि प्रदेश मे भाजपा कि सरकार बने कुछ ही दीन हुवे है और बिजली कि कटौती व बिजली के दर को बढ़ाया जाना सही नही है जबकि छत्तीसगढ़ मे सर प्लस बिजली का उत्पादन है उसके बावजूद बिजली कि कटौती व बिजली के दर को बढ़ाना सही नही रहेगा जनता को तकलीफ देने वाली बात है और आगे कार्यक्रम को संबोधित किये श्री ब्रिजमोहन सिंह जी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुकेश चंद्राकर जी नगर पालिका निगम रिसाली कि प्रथम महापौर श्रीमती शशि अशोक सिन्हा जी महापौर परिषद के सदस्य श्री सनीर साहू जी मोनेश बंछोर जी महीला कांग्रेस कि शूश्री सरिता पांडे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुकूंद कुमार भाऊ जी कार्यक्रम के अंत मे नगर पालिका निगम रिसाली के वार्ड 34 के पार्षद श्री डोमन बारले जी का आकस्मिक निधन होने पर मृत आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन मे प्रमुख रुप से नगर पालिका निगम रिसाली की प्रथम महापौर श्रीमती शशि अशोक सिन्हा जी महापौर परिषद के सदस्य श्री चंद्रभान सिंह ठाकुर जी सनीर साहू जी गोविन्द चतुर्वेदी जी डॉ. सीमा साहू जी पार्षद श्रीमती रेखा देवी जी श्रीमती ममता यादव जी श्रीमती जमुना ठाकुर जी कांग्रेस के वरिष्ठ व पुर्व पार्षद श्री राजेंद्र रजक जी प्रेम साहू जी गुलाब दास मानिकपुरी जी रंग दास मानिकपुरी जी अशोक सिन्हा जी मो. निजाम जी रमेश चंद्राकर जी एन एस यु आई कांग्रेस के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बाघ मारे जी मनीष साहू जी फकीर राम ठाकुर जी गोविन्द वर्मा जी बिरेंद्र पाल जी प्रमोद चौधरी जी राहील खान श्रीमती कमला कुरै जी श्रीमती कांती डहरे जी सोलमा मुर्मू जी बबीता मानिक पुरी जी श्रीमती अनिता साहू जी रीता महतो जी डॉ.गिरधर साहू जी लोकुमल ओतवानी जी किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री श्री विनोद गुप्ता जी और भी स्थानीय वार्ड वासी एवं मरौदा स्टेशन मार्केट के दुकानदार साथियों व आम जनमानस के सहयोग से राज्य कि भाजपा सरकार के विरोध मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सफल रहा.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *