कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर से हैवानियत की हद पार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 53 वर्षीय अधेड़ ने नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने अधेड़ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल प्रार्थी ने भानुप्रतापपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी नाबालिग पुत्री दिनांक 01.06.2024 के 12.30 बजे अपने घर से बिना बताये कहीं चली गयी है, और कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर ले गया है था। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी । विवेचना दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए नाबालिग की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम गठित कर अपहृता एवं आरोपी की पता तलाश किया गया।
गठित टीम द्वारा अथक प्रयास कर हर सम्भावित स्थानों में लगातार खोजबीन कर आरोपी जगदू राम कोर्राम एवं आरोपी के कब्जे से नाबालिग को चर्रेमरें में बरामद किया गया। अभियोक्त्री से पुछताछ करने पर आरोपी जगदू राम कोर्राम पिता स्व. विसरू राम कोर्राम उम्र 53 वर्ष, के द्वारा अभियोक्त्री को बहला फुसलाकर ले जाकर अभियोक्त्री के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 363,366,376,376 (2) (ढ़) भादवि. 6 पॉक्सो एक्ट कायम कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटर सायकल को बरामद किया गया। आरोपी जगदू राम कोर्रार्म के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से आरोपी जगदू राम कोर्राम को दिनांक 08.06.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर, जेल दाखिल के लिए भेजा गया है।