राजपूत क्षत्रिय महासभा दुर्ग विदा ले चुकी बिटिया व परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लेकर कठोर से कठोर सजा दिलाने हेतु ज्ञापन दिया गया


महिला मंडल उपसमिति दुर्ग के जिला अध्यक्ष बिंदु सिंह भूवाल के नेतृत्व में आज कलेक्ट्रेट में स्वजातीय जनों के साथ दुर्ग के सांई नगर उरला में पिछले दिनों हृदयविदारक घटना घटित हुई है,








जिसमें छह वर्षीय मासूम बिटिया जो घर से कन्या भोज के लिए निकली थी वह वहशी दरिंदे का शिकार हो गई , उस बच्ची को बर्बरता पूर्वक यातनाएं से प्रताड़ित कर और अमानवीय कृत्य करके उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

इस घटना से पूरे समाज आक्रोश व्याप्त है , जिसका आवाज बनकर आज राजपूत क्षत्रिय महासभा दुर्ग

हमारे बीच से विदा ले चुकी बिटिया व परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लेकर

मा. जिलाधीश महोदय से मिलकर घटना की उचित जांच कर आरोपी की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर उसे कठोर से कठोर सजा दिलाने हेतु ज्ञापन दिया गया।

जिसमें दुर्ग उप समिति के* *जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत
*सचिव दीपक राजपूत*
*युवा अध्यक्ष आयुष राजपूत*
*सचिव अनिकेत भूवाल*
*युवती अध्यक्ष सोनम राजपूत*
*सचिव अंजली राजपूत*
*महिला सचिव गीता राजपूत*
*अंकिता राजपूत , संगीता राजपूत , सुषमा राजपूत , ममता ठाकुर*
*अशोक सिंह ठाकुर , अजय सिंह ठाकुर , बीरेंद्र सिंह ठाकुर , मंगल सिंह ठाकुर , आनंद गौतम ,*
*जिला पदाधिकारी , सक्रिय सदस्यों के साथ स्वजातीय भाइयों बहनों बड़ी संख्या में शामिल होकर*
*मा. जिलाधीश महोदय के समक्ष मासूम बच्ची को न्याय दिलाने की मांग कर अपनी बात रखी।*

*संलग्न प्रतिलिपि*
*जिला कलेक्ट्रेट*
*जिला प्रशासन*
*जिला न्यायालय*
*छ.ग. केंद्रीय राजपूत क्षत्रिय महासभा*
*दुर्ग ,उपसमिति राजपूत क्षत्रिय महासभा*


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *