राजकोट। गुजरात के राजकोट में शाम को गेमिंग जोन में अचानक भीषण आग लग गई। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 12 बच्चे बताए जा रहे हैं। वहीं, कुछ लोग लापता भी हैं। सूचना पर पहुंची 8 दमकल गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में लगी हैं। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। इस हादसे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को राहत बचाव के निर्देश दिए हैं। बता दें कि गुजरात के राजकोट स्थित एक मॉल में भीषण आग लगी है। टीआरपी गेमिंग ज़ोन में पालक और कई बच्चे मौजूद थे। राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने 20 लोगों की मौत की तस्दीक की है। राजकोट पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कुछ लोग अभी भी गेमिंग जोन के भीतर फंसे हो सकते हैं। बच्चों समेत कई लोगों के फंसे होने की संभावना है। आग पर काबू पाने के बाद हमारी टीम भीतर जाएगी। इसके बाद ही सब कुछ साफ होगा। आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।